Ayushman Card List 2024: नई लिस्ट जारी, आपका नाम हैं या नही ऐसे चेक करें

देश में लोगों के कल्याण के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को देखते हुए सरकार ने कुछ साल पहले ही महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की थी, जिसे हम सभी जन आरोग्य योजना के नाम से जानते हैं। जन आरोग्य योजना को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है। अगर आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं और आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो ₹500000 तक का इलाज आप करवा सकते हैं। अगर आपका नाम पहले से ही इस योजना में शामिल है, तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। वहीं अगर आप यह जानना चाहते हैं कि, आपने इस योजना में आवेदन किया है और योजना में आपका नाम शामिल हुआ या नहीं तो आप आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम चेक कर सकते हैं। हम इसकी प्रक्रिया आगे विस्तार से बता रहे हैं।

Ayushman Card List 2024

आर्टिकल में जानकारी आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2024
योजना का नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
किसने शुरू की    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य     निशुल्क इलाज उपलब्ध कराना।
आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/

Ayushman Card Balance Check

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2024

प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, स्वास्थ्य की श्रेणी में आने वाली एक ऐसी योजना है, जिसका फायदा देश के सभी राज्यों में रहने वाले और पात्रता रखने वाले लोगों को मिलता है। इस योजना के माध्यम से व्यक्ति चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकता है। यह अस्पताल गवर्नमेंट भी हो सकते हैं और प्राइवेट भी हो सकते हैं। ₹5,00,000 तक का इलाज अगर अस्पताल में व्यक्ति करवाता है तो इलाज की पेमेंट सरकार के द्वारा संबंधित हॉस्पिटल को दी जाती है।

Ayushman Card List Eligibility

राज्य सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए जो पात्रता रखी जाती है, उसी के आधार पर आयुष्मान कार्ड की लिस्ट को समय-समय पर जारी किया जाता रहता है। बताना चाहते हैं कि, देश में जितने भी राज्य हैं व, उनमें से कुछ राज्यों में पात्रता एक जैसी ही है और कुछ राज्यों में अलग-अलग पात्रता है। इसलिए आपको अपने राज्य में इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन सी पात्रता है, इसकी जानकारी ऑनलाइन हासिल कर लेनी चाहिए।

Ayushman Card Download without OTP

क्या है आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड आयुष्मान जन आरोग्य योजना या फिर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति को जारी किया जाता है। इस योजना में चिन्हित बीमारी से यदि आप ग्रसित हो जाते हैं तो बीमारी का इलाज करवाने के लिए आपको अस्पताल में भर्ती होने के पहले आयुष्मान कार्ड अस्पताल के कर्मचारियों को दिखाना होता है, ताकि वह यह समझ सके कि आप अपना इलाज आयुष्मान कार्ड पर करवाना चाहते हैं। इस प्रकार से आयुष्मान कार्ड के जरिए अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा आपका इलाज शुरू कर दिया जाता है और इलाज का जो भी बिल बनता है, वह अस्पताल के द्वारा सरकार को भेज दिया जाता है।

आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2024 में नाम कैसे चेक करें

आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2024 में सरलता से अपने नाम को चेक किया जा सकता है। नाम घर बैठे चेक करने के लिए जो प्रक्रिया नीचे हम बता रहे हैं, उसे आपको फॉलो करना है।

  • आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने की आवश्यकता होती है।
  • होम पेज पर पहुंच जाने के बाद आपको वहां पर लोगिन एस बेनिफिशियरी वाला ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इंटर मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर दर्ज करके आपको ओटीपी वेरीफाई करना होता है और पोर्टल में लॉगिन हो जाना होता है।
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव इत्यादि का चयन कर लेना होता है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके गांव की पूरी लिस्ट ओपन हो करके आ जाती है।
  • अब आपको स्क्रीन पर बगल में डाउनलोड पीडीएफ वाला एक ऑप्शन दिखाई देता होता है या फिर आइकॉन मिलता है, आपको इस ऑप्शन या फिर आइकन पर क्लिक कर देना है।
  • आपके द्वारा जैसे ही डाउनलोड पीडीएफ वाले ऑप्शन अथवा आइकन पर क्लिक किया जाता है, वैसे ही आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2024 आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाती है।
  • अगर इंटरनेट कनेक्शन तेज होता है, तो सिर्फ 10 सेकंड के अंदर ही आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2024 आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाती है, जिसे आप ओपन करके अपना नाम आसानी से उसमें देख सकते हैं।

Ayushman Card Correction

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल आयुष्मान कार्ड लिस्ट 2024 पसंद आया होगा और Ayushman Card List 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी। जैसे की- Ayushman Card List 2024 Details, Ayushman Card List 2024 Cheak Online, Ayushman Card List 2024 Website इत्यादि।

यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल Ayushman Card List 2024 से संबंधित है तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ दे। हम जल्द ही आपके सवाल के जवाब देने का प्रयास करेंगे। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ भी अवश्य शेयर करें। क्या पता यह आर्टिकल उनके लिए काम आ जाए। आर्टिकल विशेष तौर पर फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर करें! धन्यवाद।

Video

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment